Wednesday 5 July 2017

माता-पिता का प्यार | Hindi Story For Kids

Hindi Story For Kids

माता-पिता का प्यार – Hindi Story For Kids

एक समय की बात है, एक बुढा पिता अपने जवान बेटे के साथ गार्डन में एक बेंच पर बैठा था. वो जिस बेंच पर बैठे थे उसके सामने एक बड़ा पेड़ था. बूढ़े पिता ने देखा की एक पक्षी उस पेड़ पर बैठा है. तभी उसने अपने बेटे से पुछा की- वह क्या है?
बेटे ने तुरंत जवाब दिया- वह तोता है.
फिर भी…बूढ़े पिता ने अपने बेटे से पूछा, वह क्या है?
बेटे ने फिर से जवाब दिया की, मै पहले ही बता चूका हु की वह तोता है.
और एक बार फिर बूढ़े पिता ने अपना प्रश्न दोहराया, वह क्या है?
बाद में बेटे से गुस्से में कहा की, पापा, क्या आपको समज में नहीं आ रहा? कितनी बार मैंने आपसे कहा की वह तोता है.
लेकिन उस बूढ़े पिता ने नम्रता से जवाब दिया की,
मेरे प्यारे बेटे, जब तुम 4-5 साल के थे तब तुमने यही प्रश्न 100 बार से भी ज्यादा पुछा था और मैंने हर बार तुम्हे इसका जवाब एक किस के साथ दिया था, की वह तोता है!…..
अभी मैंने तो तुमसे 3 ही बार पुछा है और तुम परेशान और क्रोधित हो रहे हो.
सिख – Hindi Story For Kids Moral :
माता-पिता के प्यार और बच्चो के प्यार में हमेशा फरक होता है.
इसलिए मै आपसे प्रार्थना करता हु की जब आपके माता-पिता आप पर निर्भर हो तो, कृपया कर के अपना काम सही तरीके से कीजिये. उन्हें कभी नाराज़ मत कीजिये. उन्हें हमेशा आपका प्यार देने की कोशिश करते रहिये. क्यू की यही आपकी जिम्मेदारी है. आपको अपनी जिम्मेदारियों से भागने की बजाये, उन्होंने अपनाना चाहिये.
Heart Touching Story In Hindi :कहानी जो दिल को छु जाये 

Note :- अगर आपको Hindi Story For Kids & Students With Meaning अच्छी लगे तो जरुर Share कीजिये.

No comments:

Post a Comment